न्यूजमध्य प्रदेश

अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में एमआईडीएच योजना अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ।

सिंगरौली। कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष सुन्दर लाल शाह, जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह, जनपद सदस्य रणधीर सिंह के उपस्थित में अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में एकीकृत बागवानी मिशन अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषक कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।

कार्यशाला में उपस्थित किसानो को संबोधित करते हुयें कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला ने कहा कि किसान का झुकाव हमेशा से पारंपरिक खेती जैसे गेहूं चना धान आदि पर रहा है किंतु पारंपरिक खेती के निवेश एवं उसके उत्पाद की बिक्री में किसानो को कभी कभी हानि उठानी पड़ती है। उन्होने कहा कि उद्यानिकी की खेती पारंपरिक खेती का एक अच्छा विकल्प बन सकता है हमें उद्यानिकी की खेती को पारंपरिक खेती के साथ सम्मिलित करने की आवश्यकता है। उद्यानिकी खेती के लाभ बताते हुए कहा कि प्रति एकड़ क्षेत्र के हिसाब से उद्यानिकीं खेती हमें पारंपरिक खेती से ज्यादा लाभ देती है यदि उद्यानिकी खेती में जैविक विधि से की जाए तो यह लाभ और भी ज्यादा बढ़ाया जा सकता है । कलेक्टर ने कहा कि हमें अच्छी नस्ल के पौधों का चयन मिट्टी की गुणवत्ता के अनुसार जैविक खाद जैसे जीवामृत बीज अमृत का उपयोग करना होगा। साथ ही फसल के रखरखाव की तकनीक को सीखना होगा। इसके लिए हमें जिले के हर एक किसान भाई को उद्यानिकी खेती एवं जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button