न्यूजमध्य प्रदेश

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक सम्पन्न।

सिंगरौली। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एनसीओआरडी समिति की बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया की जिलें में स्मैक, चरस, अफीम, गाजा एवं अन्य नशीले मादक पदार्थो की बिक्री करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे।

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में संचालित समस्त विद्यालयों, कालेजो, शैक्षणिक संस्थानो के 100 मीटर के परधि में तम्बाकू, सिगरेट एवं अन्य मादक पदार्थो की बिक्री करने वाली दुकानों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करे एवं आगामी बैठक में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। वही जिला ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश दिए गए कि मेडिकल की दुकानो में नशीलो दवाओं तथा प्रतिबंधित कफ सिरप की बिक्री करने वाले दुकानो की नियमित जॉच करे तथा नशीलो दवाओं की बिक्री करते पायें जाने वाले मेडिकल स्टोर संचालको के विरूद्ध कार्यवाही करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूर्व की बैठक में मादक पदार्थो के रोकथाम के लिए जिन्हे जिम्मेदारी सौपी गई थी उनके द्वारा अभी तक संतोष जनक कार्यवाही नही किया गया है। 1 जनवरी 2025 से 23 मार्च 2025 तक जिलें में अवैध गाजा बिक्रय प्रकरण अंतर्गत 47 आरोपियों से 45 किलो 930 ग्राम गाजा जप्त कर कार्यवाही किया गया है। वही 383 नग नशीली कफ सिरप के साथ साथ 16.20 ग्राम स्मैक हिरोईन 450 नग अफीम के पेड़ भी जप्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि समिति में गठित दल समन्वय बनाकर कार्यवाही करे ताकि जिले में अवैध मादक पदार्थो की बिक्री करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा सके। पुलिस अधीक्षक ने सदस्यों को निर्देश दिए कि कड़ी कार्यवाही करे साथ ही आम जन मानस को भी अवैध बिक्री करने वालो की जानकारी देने के लिए जागरूक करे एवं अपने नजदीकी थाना एवं चौकी में जानकारी दे उनका नाम गोपनीय रखा जायेंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button