न्यूज
एक युवक की बेरहमी से हत्या, प्राइवेट पार्ट काटा एंव आंखें दी फोड़।

मधुबनी। जिले मे एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश मे आया है यहाँ एक युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कए दिया है और मृतक के प्राइवेट पार्ट दिया गया साथ ही उसकी आंखो को भी फोड़ दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले मे एक युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कए दिया है और मृतक के प्राइवेट पार्ट दिया गया साथ ही उसकी आंखो को भी फोड़ दिया गया है। बताया जाता है की जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव मे धनवीर नामक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कए दिया है और मृतक के प्राइवेट पार्ट दिया गया साथ ही उसकी आंखो को भी फोड़ दिया गया है। मृतक के परिजनों की मानें तो युवक नागालैंड में मजदूरी का काम करता था. होली मनाने के लिए अपने घर आया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।