स्कूल चलो अभियान को बृहद स्तर पर करे संचालित- कमिश्नर

सिंगरौली। कमिश्नर रीवा संभाग श्री बीएस जामोद ने व्हीसी के माध्यम से संभाग के जिलो की शासकीय कार्यो की समीक्षा की। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि स्कूल चले अभियान के तहत घर घर पहुचकर बच्चो को विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया जाये।
संभगीय कमिश्नर ने 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नवीन शिक्षण सत्र की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि स्कूल चले अभियान के तहत घर घर पहुचकर बच्चो को विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया जाये साथ ही यह सुनिश्चित किया जाये कोई भी बच्चा विद्यालय प्रवेश से वंचित नही रहे। कमिश्नर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिकल सेल अमिनिया की जिलें में सम्पूर्ण रूप से स्क्रीनिग करले। रोग से पिड़ित व्यक्ति का समुचित ईलाज कराया जायें। सभी चिन्हित टी.बी बिमारी से पिड़ित मरीजो को सम्पूर्ण पोषण आहार हेतु फूड बास्केट का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग आपसी समन्वय बनाकर जिले में कुपोषित बच्चो को चिन्हित कर एनआरसी में भर्ती कराए ताकि उनका उचित उपचार किया जा सके। इसी के साथ यह भी सुनिश्चित करे कि आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता बच्चो के अभिभावको को बच्चो के समुचित ईलाज के लिए प्रेरित करे।