अजीबो-गरीब प्यार: दो बच्चों की मां को एक युवती से हुआ प्यार, युवती संग घर से हुई फरार।

नेशनल। कहते है की प्यार अंधा होता है लेकिन इतना अंधा की एक दो बच्चो की माँ एक युवती को दिल दे बैठी और वह युवती संग घर से भाग गई। हैरान कर देने वाली बात यह है कि महिला को जिस पूजा नाम की लड़की से प्यार हुआ है वो उसका पति बनी है।
एमपी के डबरा जिले मे एक अजीबो-गरीब मामला प्रकाश मे आया है यहाँ एक दो बच्चों की मां को एक युवती से प्यार हो गया और महिला युवती संग घर से भाग गई। डबरा सिटी पुलिस को 1 अप्रैल को थाने में शिकायत मिली थी कि पूजा जोशी अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ गायब है। कुछ ही देर बाद पूजा परिहार के लापता होने की शिकायत मिली जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई थी। जांच मे जुटी महिला को जिस पूजा नाम की लड़की से प्यार हुआ है वो उसका पति बनी है और उसने पूजा मांग की है कि महिला का पति धर्मेंद्र दोनों को उसके ही घर पर साथ रहने दे हालांकि धर्मेंद्र ने इस बात के लिए माना कर दिया। दोनों को परिजनों और पति ने बहुत समझाया बच्चों की दुहाई दी तब कहीं जाकर दोनों मानी। पुलिस ने दोनों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।