आयुक्त के सत्यापन के दौरान अनुपस्थित आपरेटरो वा ड्राईवरो से होगी वेतन वशूली की कार्यवाही,दर्ज होगी FIR

सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री डी.के शर्मा के द्वारा आज अपने कार्यालय में वन टू वन निगम मे कार्यरत कम्प्युटर आपरेटरो वा ड्राईवरो का भौतिक सत्यापन किया गया। जिन कम्प्युटर आपरेटरो को हिन्दी टाईपिंग नही आयेगी उनके विरूद्ध कार्यवाही किया जायेगा।
निगमायुक्त के द्वारा एक एक कम्प्युटर आपरेट वा ड्राईवरो को अपने समंक्ष बुलाकर उनका सत्यापन किया। इस दौरान अनुपस्थित रहने वाले आपरेटरो एवं ड्राईवरो के संबंध में निर्देश दिए कि संबंधितो से वेतन की वशूली करने के साथ ही उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही किया जायें। निगमायुक्त ने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दास्त नही किया जायेगा साथ कम्पयुटर आपरेटारो को निर्देश दिए गए कि सौपे गये दायित्वो का निष्ठा के साथ निर्वहन करे। निगमायुक्त ने निर्देश देते हुयें कहा कि सभी कम्प्युटर आपेरटर 15 दिवस के अंदर हिन्दी टाईपिंग सीखना सुनिश्चित करे 15 दिवस पश्चात हिन्दी टाईपिंग की जॉच की जायेगी। जिन कम्प्युटर आपरेटरो को हिन्दी टाईपिंग नही आयेगी उनके विरूद्ध कार्यवाही किया जायेगा। साथ ही निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्र में समंग्र ई केवाईसी करने का अभियान चालाया जा रहा है सभी आपरेटर निर्धारित समयावधि अप्रैल माह के अंत तक वार्ड प्रभारियो के साथ मिलकर शत प्रतिशत ई केवाईसी का कार्य किया जाना सुनिश्चित करे। ताकि नगरीय क्षेत्र में निवासरत पात्र हितग्राहियों जिन्हे शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा हैं उन्हे किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये।