दो बाइकों की आमने-सामने भिड़त मे दो की मौत एंव तीन घायल।

सागर। जिले के बंडा थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़त मे दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गये है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़त मे दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गये है। बताया जाता है की ग्राम नयन धरा निवासी गुड्डू विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष, उदल सिंह लोधी 40 वर्ष, बंडा से अपने गांव नयन धारा जा रहे थे। वहीं ग्राम नंदूरुई निवासी विनोद अहिरवार रुचि और शांति के साथ बंडा से सागर आ रहा था की रास्ते मे ग्राम प्रहलादपुर के पास दोनों की बाइक आमने-सामने जोरदार भिड़त हो गई। हादसे मे गुड्डू विश्वकर्मा नयनधरा एवं विनोद अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक पर सवार लोग घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।