खाद्यान्न प्राप्त करने वाले सभी पात्र हितग्राही ई-केवाईसी 22 अप्रैल हर हाल में पूर्ण कराये-कलेक्टर

सिंगरौली। जिलें में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों को उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से एनएफएसए का खाद्यान्न निःशुल्क वितरण किया जा रहा है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में प्राथमिकता परिवारों को 05 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य व अंत्योदय परिवारों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति परिवार के मान से निःशुल्क वितरण किया जा रहा है साथ ही समस्त हितग्राहियों को नमक का वितरण 01 रुपए प्रति किलो की दर से एवं अंत्योदय परिवारों को शक्कर का वितरण भी 20 रुपए प्रति किलो की दर से किया जा रहा है
जिले में 251886 परिवार एवं 1081034 सदस्यों को वर्तमान में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है वर्तमान में 1081034 सदस्यों को राशन प्राप्त हो रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा राशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों के ई केवाईसी के प्रगति की समीक्ष करते हुयें जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले के सभी पात्र हितग्राहियों का 22 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से शत प्रतिशत ई केवाईसी का कार्य पूर्ण कर लिया जायें। कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकानो में राशन विक्रेताओ के द्वारा प्रति दिवस हितग्राहियों का किए जा रहे ई केवाईसी कार्य की समीक्षा करते हुयें उपायुक्त सहकारिता को निर्देश दिए कि आगामी बैठक के दौरान सोसायटी प्रबंधकवार जानकारी प्रस्तुत करे जिन सोसायटी प्रबंधकों का लक्ष्य बचा हुआ है उन्हे एक संप्ताह में विभाजित कर प्रति दिन का लक्ष्य निर्धारित करें तथा निर्धारित लक्ष्य की समीक्षा प्रति दिवस करने के साथ ही पालन प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करे। लक्ष्यों की पूर्ति नही करने वालो राशन विक्रेताओं के विरूद्ध काड़ी कार्यवाही की जायेगी। आवश्यकता अनुसार उनके विरूद्ध निलंबन की भी कार्यवाही की जायेंगी।