शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी मे भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

सिंगरौली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जल गंगा सवंर्धन अभियान को 30 मार्च से प्रारंभ किया गया। यह अभियान 30 जून तक संचालित होगा। यह अभियान जन-जन के जीवन से जुड़ा महत्वपूर्ण अभियान है।
जिले में आगामी जून माह के आखरी तक तक जल गंगा संवर्धन अभियान सतत चलेगा। अभियान के अंतर्गत जहां एक ओर नये तालाब बनाये जायेंगे, वहीं दूसरी ओर पुराने तालाबों, बावड़ियों और कुँओं का जीर्णोद्धार कराया जायेगा साथ ही वृक्षारोपण भी होगा। नदियों को साफ-स्वच्छ एवं जल एकत्रित करने के लिए भी कार्य किए जाएंगे। अभियान में युवाओं , छात्र छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विद्यालयों में जल संरक्षण हेतु रंगोली, रैली, भाषण, निबंध प्रतियोगिताओं को आयोजित कराकर उन्हे अभियान में भागीदारी हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
चितरंगी विकास खण्ड के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी में जल संवर्धन पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्राचार्य बी पी तिवारी नवांकुर संस्था सेक्टर दुधमनिया शिवेंद्र धर द्विवेदी नवांकुर संस्था सेक्टर चितरंगी रजनीश साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने केलिये उच्च शिक्षक उर्मिलेश पांडेय अतिथि शिक्षक चंद्रशेखर जी उपस्थित रहे। भाषण प्रतियोगिता में पांच बच्चियों ने प्रतिभागी रही।