नगरीय क्षेत्र के सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेंगी- डी.के शर्मा

सिंगरौली। नगर निगम आयुक्त श्री डी.के शर्मा ने सभी विभाग प्रमुखों के साथ निगम सभागार में बैठक आयोजित कर सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो, अधूरे प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य,नल जल योजना सहित नगरीय क्षेत्र के साफ सफाई व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा किया।
आयुक्त ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख क्षेत्र में जाकर संबंधित शिकायत का निराकरण करायें। सहायक यंत्री उपयंत्री एवं वार्ड प्रभारी सामंजस्य बनाकर एल-1 पर शिकायत आते ही उसके निराकरण करने की कार्रवाई करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करते हुए गंभीरता से कार्य किया जाए। नगर निगम आयुक्त ने नगरीय क्षेत्र में बीएलसी घटक के तहत निर्माणधीन प्रधानमंत्री आवासो की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा आवास निर्माण की राशि प्राप्त करने के बावजूद भी अभी तक अपने आवासो का निर्माण कार्य पूर्ण नही कराया गया है उनको सख्त हिदायत देते हुयें आवासो का निर्माण कार्य पूर्ण कराये संबंधित क्षेत्र के सहायक यंत्री, उपयंत्री सहित वार्ड प्रभारी अपने अपने वार्डो के ऐसे हितग्राही जो आवास निर्माण में देरी कर रहे है उनसे समन्वय स्थापित कर आवासो को निर्माण समय पर पूर्ण कराये। निगमायुक्त ने नगरीय क्षेत्र के साफ सफाई व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा करते हुये निर्देश दिए कि निगम के सभी वार्डो कालोनियों में नियमिति साफ सफाई कराई जायें साथ ही यह सुनिश्चित करे कि कचरा संग्रहण वाहन समय पर वार्डो में पहुचकर कचरे का उठाव करायें इसकी निरतंर मानीटरिंग भी किया जाये।