तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला,पिता एंव दो बच्चो की मौत।

छतरपुर। जिले मे एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे एक पिता एंव दो बच्चो की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए है।
मिली जानकारी के अनुसार देवगांव के पास ओटा पुरवा के पास तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे एक पिता एंव दो बच्चो की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जाता है की भैरा निवासी मिजाजी लाल अहिरवार उम्र 45 साल, शिवम उम्र 2 साल, भावना उम्र 3 साल हैं सभी बाइक से ओटापुरवा में ललता अहिरवार के यहाँ निमंत्रण में आये थे और निमंत्रण कर वापिस अपने घर वापस लौट रहे थे की रास्ते मे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे मिजाजी लाल अहिरवार उम्र 45 साल, शिवम उम्र 2 साल, भावना उम्र 3 साल हैं की मौत हो गई जबकि बादल उम्र 6 साल, काजल उम्र 5 साल घायल हो गये है जिनको उपचार के अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।