न्यूजमध्य प्रदेश

अब हितग्राही मेरा ईकेवायसी’ एप से कर सकते है अपना ई केवायसी।

सिंगरौली। परिवार के सभी पात्र सदस्यों के ई केवायसी 30 अप्रैल तक करना अनिवार्य है। शेष रहे सदस्यों के ई केवायसी राशन दुकान के विक्रेता से पीओएस मशीन पर अथवा अपने मोबाइल से या मोबाइल एप से स्वयं करें ताकि अगले माह आप सुविधानुसार राशन प्राप्त कर सकें।

जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री पीसी चन्द्र्रवंशी के द्वारा मेरा ईकेवायसी एप से ईकेवायसी करने हेतु आवश्यक जानकारी देते हुए बताया गयर है कि यह सुविधा केवल मध्यप्रदेश के पात्र राशन हितग्राहियों के लिए उपलब्ध है। हितग्राही स्मार्ट एन्ड्रोइड मोबाईल फोन गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से मेरा ईकेवाईसी ऐप को उनलोड कर सकते है। मेरा ईकेवायसी ऐप उपयोग करते समय मोबाईल लोकेशन अनिवार्यतः चालू अवस्था में रहे। साथ मेरा ईकेवाईसी ऐप के साथ ही फेस आरडी को भी डाउनलोड किया जाना है, बिना फेस आरडी ऐप काम नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि जिस मोबाईल नम्बर पर हितग्राही का आधार लिंक है, वह मोबाईल नम्बर अनिवार्यतः चालू हालत में फेस ईकेवायसी के समय पास में होना चाहिए। हितग्राही का मध्यप्रदेश के किसी जिले की भौगोलिक सीमा के भीतर उपस्थित रहना। एक मोबाईल फोन से एक से अधिक हितग्राहियों की ईकेवायसी की जा सकेगी। हितग्राही का बच्चा या वृद्ध होने की स्थिति में उनके माता- पिता/संतान किसी के भी मोबाईल फोन पर एप डाउनलोड करके ईकेवायसी की जा सकेगी। मेरा ईकेवायसी ऐप में एक ही मोबाईल से परिवार के सभी सदस्यों का ईकेवायसी किया जा सकता है। मेरा ईकेवायसी ऐप में हर हितग्राही के पास फोन होने की बाध्यता नहीं है मतलब एक फोन से कई हितग्राहियों का ईकेवायसी किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button