होटल में भीषण आग लगने से 14 लोगो की मौत।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मध्य कोलकाता के फलपट्टी मछुआ के निकट होटल में कल रात आग लग जाने से लगभग 14 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 14 शव बरामद कर लिए गए हैं और कई लोगों को बचा लिया गया है। आग लगने के कारणों अभी पता नहीं चला है।
मध्य कोलकाता के बड़ा बाजार क्षेत्र के मेचुआ फल पट्टी क्षेत्र में ऋतुराज होटल में लगी आग में 14 लोगों की मौत हो गई है। कोलकाता के व्यस्ततम इलाको में से एक मछुआ फल पट्टी के एक रेस्टोरेंट में हुआ। आग लगते ही रेस्टोरेंट के अंदर अफरा-तफरी मच गई। फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन संकरा रास्ता होने की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने की घटना में जिन 14 लोगों की मौत हुई है उनमें 11 पुरुष, 1 महिला, 1 बच्चा और एक बच्ची शामिल है। इनमें से 8 शवों की पहचान हो चुकी है। फायर ब्रिगेड की टीम को दीवार तोड़कर अंदर घुसना पड़ा। हादसे में 14 लोगों के शव बरामद हुए हैं जबकि करीब पचास लोगों का रेस्क्यू किया गया।