न्यूजमध्य प्रदेश
अजब सिंगरौली की गज़ब कहानी, मृत कर्मचारी की लगा दी ड्यूटी,मचा हड़कप।

सिंगरौली। जिले मे जिला पंचायत का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है यहाँ लापरवाह कमर्चारियों ने मृत सचिव के लिए ड्यूटी आदेश जारी कर दिया जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
जिला पंचायत के कर्मचारियों ने मृत सचिव के लिए ड्यूटी आदेश जारी कर दिया है। पूरा मामला जिले के ग्राम पंचायत जोबगढ़ का है। जिला पंचायत के कर्मचारियों ने जिस सचिव के लिए ड्यूटी आदेश जारी किया है उस सचिव ललनराम वैश्य की मृत्यु पिछले वर्ष 11 अक्टूबर को एक हादसे मे हो चुकी है। उक्त आदेश जिले भर में 23 अप्रैल से 14 मई तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में दिव्यागजनों के परीक्षण और मूल्यांकन शिविर के लिए ड्यूटी से संबंधित है जिसमें ग्राम पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायक दिव्यांग जनों को शिविर तक लाने का कार्य करेंगे। मामले ने तूल पकड़ा तो आनन-फानन में ड्यूटी आदेश संशोधित किया गया।