उतर प्रदेशन्यूज
शादी की खुशियां मातम में बदली, मेहंदी कार्यक्रम मे दुल्हन की मौत।

बदायूं। यूपी के बदायूं जिले मे मेहंदी कार्यक्रम के दौरान दुल्हन की अचानक तबीयत बिगड़ी और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बदायूं जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गई मेहंदी कार्यक्रम के दौरान दुल्ह की मौत हो गई। बताया जाता है की इस्लामनगर थाना क्षेत्र के नूरपुर पिनौनी गांव निवासी पाल सिंह के घर में बेटी दीक्षा की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थी और रविवार को हल्दी की रस्म थी। हल्दी की रस्म में दीक्षा ने अपनी बहनों और रिश्तेदारों के साथ डांस कर रही थी तभी दीक्षा को घबराहट होने लगी और वह बाथरूम में चली गई जहां उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।