प्रधान जिला न्यायाधीश ने द्वारा 10 मई को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना।

सिंगरौली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हितेन्द्र सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में दिनांक 10 मई को इस वर्ष की द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयेजन जिला न्यायालय वैढन एवं सिविल न्यायालय देवसर तथा सरई में किया जा रहा है।
नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणां के निराकरण हेतु प्रधान जिला न्यायाधीश श्री हितेन्द्र सिंह सिसोदिया के द्वारा जिला न्यायालय परिसर से नेशनल लोक अदालत के प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार रथों के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रां में जन सामान्य को नेशनल लोक अदालत की जानकारी दी जायेंगी। प्रधान न्यायधीश श्री सिसोदिया ने कहा कि नेशनल लोक अदालत में समस्त प्रकार के राजीनामा प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लम्बित प्रकरणों के निराकरण हो जाने पर सम्पूर्ण कोर्ट फीस वापसी का प्रावधान किया गया है।