योजना अंतर्गत चिन्हित पात्र हितग्राहियों को योजना के लाभ से कराएं लाभान्वित- कलेक्टर

सिंगरौली। कलेक्टर के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि यह योजना पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को शुरू से अंत तक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है इस योजना के तहत, कारीगरों को कौशल विकास, ऋण सुविधा, उपकरण और बाजार सहायता जैसे लाभ मिलते हैं।
कलेक्टर ने प्रशिक्षण केन्द्रो की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि योजना अंतर्गत पंजीकृत पात्र हितग्राहियों को उनके योजना के लाभ से लाभान्वित करायें एंव जिले में पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत प्रशिक्षण केन्द्रो की संख्या में वृद्धि कर अधिक से अधिक हितग्राहियों को प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिए कि चिन्हित हितग्राहियों को प्रशिक्षण दिलाएं तथा योजना का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिलाएं। उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि हितग्राहियों को उच्च स्तर का कौशल प्रशिक्षण मिले और उनमें अच्छे मार्केटिंग स्कील का विकास करायें। साथ ही निर्देश दिए कि योजना के तहत बैंको के माध्यम से मिलने वाला ऋण हितग्राहियें को सुगमता से मिल सके इसकी भी मानीटरिंग किया जाये।
कलेक्टर कहा कि योजना अंतर्गत परंपरागत रूप से काम करने वाले 18 तरह के कारीगर इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। इनमें बढ़ई, नाव बनाने वाले, लोहार, अस्त्रकार, ताला साज, सोनार,कुम्हार, मूर्तिकार,चर्मकार,राजमिस्त्री,चटाई- झाड़ू बनाने वाले, खिलौने बनाने वाले, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली के जाल बनाने वाले कारीगर एवं शिल्पकार शामिल हैं उन्होंने कहा प्राथमिकता के आधार पर संबंधितो को लाभान्वित कराए।