एक ही परिवार के तीन बच्चों ने कुएं में लगाई छलांग, दो बच्चों की मौत।

शहडोल। जिले के सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम बनसुकली में एक ही परिवार के तीन बच्चों ने कुएं में छलांग लगा दी जिससे दो बच्चों की मौत हो गई है। जबकि एक बहन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम बनसुकली में एक ही परिवार के तीन बच्चों ने कुएं में छलांग लगा दी जिससे दो बच्चों की मौत हो गई है। बताया जाता है की सीधी थाना क्षेत्र के बनसुकली निवासी एक ही परिवार के तीन अनाथ बच्चों ने बनास नदी के किनारे वहां खेत में बने एक मकान के पास कुएं में बड़ी बहन अंजू बैगा अपनी मझली बहन व छोटे भाई रितेश के साथ एक साथ छलांग लगा दी। हादसे मे अंजू बैगा एंव रितेश बैगा की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची सीधी थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से दोनों शवों को बाहर निकाला गया। घायल बहन को समय रहते बचा लिया गया है जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।