जनजातीय परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कौशल विकास, उद्यमिता संवर्धन और स्वरोजगार के अवसर कराए जाएंगे उपलब्ध।

सिंगरौली। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कष अभियान में सभी जनजातीय परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कौशल विकास, उद्यमिता संवर्धन और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। सभी पात्र जनजातीय परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर उपलब्ध कराना और उनके गांवों में सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी सेवाओं का विस्तार किया जायेगा।
जन जाति परिवरो को बेहतर चिकित्सा उपलंब्ध कराने के लिए अधिक से अधिक मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (एमएमयू) की स्थापना की जाएगी, ताकि उन तक स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित की जा सके। अभियान के तहत अभी तक पहुंच बिन बस्तियों में रहने वाले इन परिवारों को पक्की सड़कों से जोड़ने का भी कार्य किया जा रहा है जिलें में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत चिन्हित 52 मार्गो जिनकी लंबाई 117. किलोमीटर है स्वीकृत की स्थिति पर है मार्गों की लागत लागत 89.22 करोड रुपए है। पक्की सड़को के निर्माण से दूरंचल क्षेत्रो में निवासरत जन जाति परिवारो की पहुच शहरो तक हो जायेगी। इससे उनके द्वारा उत्पादित सामानो को बाजार मुहैया हो सके साथ ही बिमारी स्थिति में कम समय में चिकित्सालय पहुचकर अपना ईलाज भी करा सकेगे।