न्यूजमध्य प्रदेश

केसीसी मिलने के जन जाति परिवारो को साहूकारो के चंगुल से मिलेगी मुक्ति।

सिंगरौली। धरती आबा जन जाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले के दूरंचल क्षेत्रो में निवासरत आदिवासी परिवारो के परिवारिक दस्तावजीकरण शिविरो के माध्यम से किया जा रहा है। जिले में एक तरफ तो इनके पारिवारिक दस्तावेजीकरण जिसमें सामग्र, आधार कार्ड अपडेशन , जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी बुनियादी आवश्यकताओं के लिए चिन्हित किया गया है।

अभियान के दौरान जिले में नवंबर 2023 से लेकर मार्च 25 तक कुल 448 शिविरो का आयोजन किया गया जिसमे 11183 परिवारों के 49749 सदस्यों को समग्र कार्ड उपलब्ध कराए गए, जबकि इस अवधि में 17972 नवीन आधार कार्ड बनाए गए। छूटे हुए परिवारों विशेष कर बच्चों के कुल 32596 सदस्यों को जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए गए हैं। अभियान की अवधि में छूटे हुए 5918 परिवारों को किसान सम्मान निधि तथा 1417 परिवारों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा से जोड़ा गया है।

जन जाति परिवारो को शत प्रतिशत दस्तावेजीकरण होने से इन्हे शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से बिना किसी कठिनाई से लाभान्वित कराया जा सकेगा। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड बन जाने से आदिवासी परिवार बिना किसी असुविधा से बैको के माध्यम से अपने कृषि कार्यो के ऋण भी प्राप्त कर सकेगे। अब उन्हे साहूकारो के पास ऋण के लिए नही जाना पड़ेगा। इस अभियान के तहत आदिवासी परिवारो को आत्म निर्भर बनाने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button