नदी मे नहाने के दौरान पानी मे डूबने से 03 युवको की मौत।

मऊगंज। जिले के निहाई नदी में नहाने गए एक ही परिवार के तीन युवको की पानी मे डूबने से मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मऊगंज पुलिस की टीम पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।
मिली जानकारी के अनुसार पैपखार गांव में निहाई नदी में नहाने के दौरान पानी मे डूबने से तीन युवको की मौत हो गई है। बताया जाता है की पैपखार निवासी अमन तिवारी उम्र 18 साल एंव अभय तिवारी उम्र 17 साल दोनों भाई अपने मामा के लड़के अभिषेक उम्र 24 साल के साथ पैपखार गांव में निहाई नदी में नहाने गया हुआ जहां नदी मे नहाने के दौरान अभिषेक गहरे पानी में चला गया जिसे बचाने के लिए अमन और अभय पहुंच गए जहां तीनों पानी मे डूब गये जिससे तीनों युवको की मौत हो गई। मृतक अभिषेक गर्मी की छुट्टियों में दुगैली मझियार से अपनी बुआ के घर पैपखार आया था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मऊगंज पुलिस की टीम पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाल कर अस्पताल लेकर गई पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।