जिला चिकित्सालय परिसर में पान गुटका खाकर थूकने वाले के विरुद्ध लगेगा 200 रुपए का अर्थदंड

सिंगरौली। जिला चिकित्सालय सह ट्राम सेंटर में संचालित रोगी कल्याण समिति की बैठक कलेक्टर के अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक, देवसर विधानसभा के विधायक के उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ।
बैठक में उपस्थित विधायक सिंगरौली एवं देवसर के देवसर के द्वारा जिला चिकित्सालय की व्यवस्था में सुधार लाने के लिए आवश्य सुझाव दिए गयें वही रोगी कल्याण समिति के आय के स्त्रोतो को बड़ाने के संबंध में सुझाव दिया गया। बैठक के दौरान वर्तमान गर्मी को देखते हुयें 10 कुलर एवं चिकित्सको के लिए 5 एयर कन्डीशनर क्रय करने हेतु सिंगरौली विधयायक एवं देवसर विधायक के द्वारा एक- एक लाख एवं कलेक्टर तथा नगर निगम आयुक्त, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, आर.एम.ओ के द्वारा दस-दस हजार रूपयें की आर्थिक सहायता प्रदान करने की सहमति दी गई।
बैठक में जिला चिकित्सालय में लगे डी.जी. के ईंधन हेतु विधायक द्वय श्री शाह एवं श्री मेश्राम के द्वारा 5-5 लाख रूपये की सहायता विधायक निधि से रोगी कल्याण समिति में दिए जाने की घोषणा की बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि आपातकालीन स्थिति हेतु आउटसोर्सिंग के माध्यम एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराई जाए। एवं किलोमीटर के अनुसार न्यूनतम निर्धारित दर पर प्रदान की जाएगी साथ ही निर्धारित की गई दर को भी अवगत कराने हेतु निर्णय लिया गया। जिला चिकित्सालय की साफ सफाई व्यवस्था को सुधार बनाए रखने के साथ साथ यह भी निर्णय लिया गया कि जिला चिकित्सालय में पान गुटका सिगरेट तंबाकू का सेवन करने के साथ साथ जो गंदगी भी फैलाने वालो पर उनके विरुद्ध 200 रुपए जुर्माना लगायें जाने का निर्णय लिया गया साथ ही सिविल सर्जन को निर्देश दिए गए कि उक्त निर्णय का कड़ाई से पालन किया जाए।