सिंगरौली महोत्सव में पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाने का मिलेगा अवसर

सिंगरौली। सिंगरौली महोत्सव के आयोजन को लेकर जोर सोर से प्रारंभ हैं। कलाकारों के चयन के साथ ही सिंगरौली महोत्सव में होने वाली रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता का पंजीयन भी प्रारंभ कर दिया गया है।
24 से 27 मई तक आयोजित होने वाले चार दिवसीय सिंगरौली महोत्सव में कला, संस्कृति, चित्रकला की बेजोड़ प्रस्तुति देखने को मिलेगी। रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता में जो प्रतिभागी भाग लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन से जुड़ी जानकारी प्रतिभागी कलेक्ट्रेट के कक्ष नंबर 8 से प्राप्त कर सकते हैं। महोत्सव के पहले दिन 24 मई को वॉलीवुड के जाने-माने गायक कलाकार अपनी रंगारंग प्रस्तुति देंगे। महोत्सव में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें देश के जाने-माने कवि अपने कविता पाठ से चार चॉद लगाएगे साथ ही सिंगरौली महोत्सव में स्थानीय कलाकरो को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए मंच प्रदान किया जायेगा।