
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के धमतरी मे एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश मे आया है यहाँ एक पिता ने अपने बेटे की हत्या करके उसके शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया था जिसका नर कंकाल 07 साल बाद 16 टुकड़ों में मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले मे यहाँ एक पिता ने अपने बेटे की हत्या करके उसके शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया था जिसका नर कंकाल 07 साल बाद 16 टुकड़ों में मिला है। बताया जाता है की 17 मई को भोयना स्थित कार्टून (पुट्ठा) गोदाम के सेप्टिक टैंक में मानव खोपड़ी दिखी। पुलिस ने खुदाई की तो आसपास 16 टुकड़ों में मानव कंकाल मिला पुलिस की जांच में 7 साल पुराना हत्या का राज सामने आया। मृतक की पहचान गांव के नंदू सोनी पिता राममिलन उम्र 23 साल के रूप मे हुई है। पुलिस ने जब शक के आधार पर मृतक के पिता को हिरासत मे लेकर सख्ती से पूछताश किया तो आरोपी पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया की 07 साल पहले भोजन की बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था जिससे उसने अपने सौतले बेटे नंदू पकड़कर दीवार पर ठोक दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी जिसपर आरोपी ने लाश को अकेले घसीटते हुए घर से कार्टून(पुट्ठा) गोदाम में ले गया और लाश को सेप्टिक टैंक में नायलोन की रस्सी को सीमेंट पोल में बांधकर फेंक दिया था।