खेत में जानवरों के लिए चारा लेने गये किसान को साँप ने काटा,हुई मौत।

बैतूल। जिले मे खेत में जानवरों के लिए चारा लेने गये एक किसान को साँप ने काट दिया जिससे किसान की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के परसठनी गांव मे एक किसान को साँप ने काट दिया जिससे किसान की मौत हो गई है। बताया जाता है की परसठनी गांव निवासी किसान रामचरण अपने खेत में जानवरों के लिए चारा उठा रहा था तभी उसे एक साँप ने काट दिया। रामचरण को काटने के बाद उन्हें तुरंत मुल्ताई सीएचसी ले जाया गया, जहाँ से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में उनकी हालत में सुधार देखा गया और उन्होंने रविवार को परिजनों से बातचीत भी की. लेकिन सोमवार तड़के उनकी मौत हो गई, डॉक्टरों को आशंका है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर मौत के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है।