नेशनल न्यूजन्यूज
पानी में तैरते दिखे दर्जनों एनाकोंडा?

नेशनल डेस्क। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाले वायरल वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मे हेलीकॉप्टर से खींचे गए दृश्य में एक नदी में दर्जनों विशालकाय एनाकोंडा तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अमेजन के जंगलों के बीच बनी नहर में काले रंग के कई विशाल एनाकोंडा मंडराते नजर आ रहे हैं. काफी ऊंचाई पर मौजूद हेलीकॉप्टर से देखने पर पानी में तैरते ये एनाकोंडा दिखाई दे रहे हैं. सांपों की प्रजाति का यह सबसे विशाल सांप है, जिसे देखने के बाद यकीनन किसी की भी सांस अटक जाए. वायरल वीडियो में दिख रहा यह दृश्य इतना डरावना और रोमांचक है कि लोग इसे ‘Anaconda River’ का नाम दे रहे हैं. हालांकि, सच्चाई यह है कि यह तस्वीर असली नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाई गई है।