पुलिस की बर्बरता,तीन युवकों को बड़ी ही बेरहमी से पीटा।

आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश पुलिस का बर्बरता का मामले समले आया है। पुलिसकर्मी का तीन युवको को बीच सड़क पर बैठाकर बड़ी ही बेरहमी से पीटने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उक्त मामले मे उच्च अधिकारियों ने उक्त पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है।
आंध्र प्रदेश पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो मे एक पुलिसकर्मी तीन लोगों को सड़क किनारे बैठाकर डंडों से बेरहमी से पीट रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारी कैसे युवकों के पैरों के तलवों में डंडे मार रहा है। इन तीनों युवकों की पहचान विक्टर, बाबूलाल और राकेश के रूप में हुई है। एक अन्य अधिकारी उनके पैरों को अपने पैर से दबाए हुए भी नजर आ रहा है ताकि वे पिटाई के दौरान हिल न सकें। वीडियो वायरल होने के बाद उच्च अधिकारियों ने उक्त पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है।
YSR कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अंबाती रामबाबू ने साझा किया, जिन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने नागरिक अधिकारों के उल्लंघन पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “अगर किसी ने कोई गलती भी की हो, तब भी पुलिस को उसे पीटने का अधिकार नहीं है। यह ‘बाबू का राज’ है, जहां नागरिकों के अधिकारों का कोई मूल्य नहीं बचा है। चलिए आगे बढ़ते हैं… न्याय की लड़ाई के लिए।”