न्यूजमध्य प्रदेश
नर्मदा में नहाने के दौरान पानी मे डूबने से 03 युवको की मौत।

हरदा। जिले मे नर्मदा में नहाने के दौरान पानी मे डूबने से 03 युवको की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले मे नर्मदा में नहाने के दौरान पानी मे डूबने से 03 युवको की मौत हो गई है। बताया जाता है की रामदास पिता रामनाथ सेजकर उम्र 35 वर्ष निवासी लहडपुर थाना टिमरनी, देवू उर्फ देवेंद्र पिता शिवनारायण उम्र 25 निवासी डगमनीमा टिमरनी, करण पिता महेश सिरोही जाट उम्र 30 वर्ष निवासी भुन्नास तीनों युवक नर्मदा तट पर अमावस्या के चलते स्नान करने गये हुये थे जहां पानी मे डूबने से तीनों युवको की मौत हो गई है। पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से तीनों युवकों के शव नदी में से निकाल लिए हैं।