न्यूजमध्य प्रदेश
सीमेंट से भरा ट्रॉला कार पर पलटा, 9 लोगों की मौत।

झाबुआ। जिले मे एक दर्दनाक सड़क हादसे मे 09 लोगो की मौत हो गई है जबकि दो लोग घायल हो गये है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले मे सीमेंट से भरा ट्रॉला अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया जिससे 09 लोगो की मौत हो गई है। बताया जाता है की मेघनगर तहसील के शिवगढ़ महुड़ा निवासी सभी लोग ईको कार मे सवार होकर शादी समारोह से वापस लौट रहे थे की रास्ते मे कल्याणपुरा में सीमेंट से भरा ट्रॉला अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। हादसे मे 09 लोगो की मौत हो गई है जबकि दो लोग घायल हो गये है। सूचना पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां घायलो का उपचार जारी है।
हादसे मे इनकी हुई मौत-
- मुकेश पिता गोपाल खपेड़ उम्र 40 साल
- सावली पति मुकेश खपेड़ उम्र 35 साल
- विनोद पिता मुकेश खपेड़ उम्र 16 साल
- पायल पिता मुकेश खपेड़ उम्र 12 साल
- मढ़ी पति भारू बमनिया उम्र 38 साल
- विजय भारू बमनिया उम्र 14 साल
- कांता पिता भारू बमनिया उम्र 14 साल
- रागिनी रामचंद्र बमनिया उम्र 9 साल
- अकली पति सोमला परमार उम्र 35 साल
यह लोग हुये घायल-
- पायल सोमला परमार उम्र 19 साल
- आशु पिता रामचंद्र बमनिया उम्र 05 साल