मोरवा पुलिस ने अंधी हत्या का लिया खुलासा कलयुगी बेटा ही निकला अपनी माँ का हत्यारा।

सिंगरौली। जिले के मोरवा क्षेत्र मे हुई अंधी हत्या का खुलासा करते हुये बताया की 48 वर्षीय महिला की हत्या उसके बेटे ने ही बड़ी ही बेरहमी से हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुचा दिया है।
मोरवा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोरवा पुलिस को 3 जून को ग्राम चकरिया में एक 48 वर्षीय महिला का शव मिला था। महिला के शिनाख्त फूलकुआर गोड़ पति लालमणि गोड़ उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई थी। जिसके सर पर वार कर उसकी हत्या की गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में जुट गई थी। मामले की जांच मे जुटे मोरवा टी आई यूपी सिंह ने जब शक के आधार पर महिला के बेटों को हिरासत में लेकर शक्ति से पूछताछ की तो बड़े बेटे बबुआ सिंह गोड़ पिता लालमन सिंह गोड़ उम्र 21 ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसने बताया की उसकी एक माह पूर्व ही शादी हुई थी। परंतु उसकी पत्नी उसकी मां के गाली गलौज रवैइये के कारण ससुराल नहीं आना चाहती थी। इससे वह छुब्ध रहता था। और घटना की रात शराब के नशे में उसने अपने मां के सर पर डंडे से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और उसने साक्षय छुपाने के लिए घर के बाहर ताला लगाकर दीवाल से घर में दाखिल हो गया और फिर सुबह लोगों के सामने घर से निकला। पुलिस ने आरोपी बबुआ सिंह गोड़ पिता लालमन सिंह गोड़ को अपराध क्रमांक 342/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।