कोई बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे- गजेन्द्र सिंह नागेश

सिंगरौली। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्कफार्स समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ।
बैठक के प्रारंभ में टीकाकरण के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि टीकाकरण कार्यक्रम एवं मिजेल्स रूबेल निरमूलन 0 डोजर बच्चे व्हीपीडी सर्विलांस के सफल क्रियान्वन एवं संचालन हेतु ग्रामीण क्षेत्रो एवं शहरी क्षेत्रो में अभियान चलाकर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण से वंचित शत प्रतिशत बच्चो का टीकारण कराया जाना सुनिश्चित किया जायें साथ ही संबंधित क्षेत्रो के आशा कार्यकर्ता, आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं इस कार्य में सलग्न कर्मचारी आपस मे समन्वय स्थापित कर छूटे हुये बच्चो के टीकारकण हेतु केन्द्र पर बच्चो का टीकारण कराया जाना सुनिश्चित करे एंव झुग्गी झोपड़ी मलीन बस्ती, ईट भठ्ठो के कारखानो तथा घूमंतू आबादी एवं दुर्गम क्षेत्रो में भी भ्रमण कर टीकाकरण से छूटे 0 डोजर बच्चो का टीकारण कराया जाये। एव आगामी बैठक में प्रगति की जानकारी भी दी जाये। उन्होने कहा कि टीकारण के संबंधित जो भी कठिनाई आ रही हो तो स्वास्थ्य विभाग का वरिष्ट अमला तत्काल कठिनाईयो का समाधान करे एवं लक्ष्य के अनुरूप जिले में टीकाकरण पूर्ण कराया जायें।