निर्माणाधीन ओवरब्रिज का हिस्सा गिरा,06 मजदूर घायल।

शिवपुरी। जिले के पोहरी रोड पर बनाए जा रहे निर्माणाधीन ओवरब्रिज का हिस्सा अचानक गिर गया जिसकी चपेट मे आने से 06 मजदूर घायल हो गये है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के पोहरी रोड पर बनाए जा रहे निर्माणाधीन ओवरब्रिज का हिस्सा अचानक गिर गया जिसकी चपेट मे आने से 06 मजदूर घायल हो गये है। बताया जाता है की शिवपुरी शहर पोहरी हाईवे स्थित न्यू बस स्टैंड रेलवे क्रॉसिंग पर 80 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। मजदूर ओवरब्रिज पर वाइब्रेटिंग और कॉन्क्रीट भरने का काम कर रहे तभी अचानक ब्रिज का निर्माणाधीन का एक हिस्सा नीचे गिर गया जिसकी चपेट मे 06 मजदूर आ गये जिससे वह घायल हो गये। आनन-फानन मे घायलों को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। बताया जाता है की एक साल पहले केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस पुल का भूमि पूजन किया था।