आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से 15 वर्षीय किशोर की मौत,02 की हालत गंभीर।

दमोह। जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के सिमरी बरौदा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है जबकि 02 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मगरोन थाना क्षेत्र के सिमरी बरौदा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है। बताया जाता है की अमित अहिरवार पिता नारायण अहिरवार उम्र 14 साल, मदन अहिरवार पिता कमोदा अहिरवार उम्र 15 साल एंव अनिल पिता बहादुर अहिरवार उम्र 17 साल निवासी सिमरी तीनों आम बीनने के लिए खेत में गये हुये थे अचानक मौसम परिवर्तन होने लगा और तेज बारिश शुरू हो गई और अचानक आकाशीय बिजली गिर गई जिसकी चपेट मे आने से मदन अहिरवार की मौत हो गई जबकि अमित अहिरवार एंव अनिल अहिरवार गंभीर रूप से घायल हो गये जिनको उपचार के लिए हटा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच मे जुट गई है।