तेंदुए के हमले से 07 साल की मासूम बच्चे की मौत।

नर्मदापुरम। जिले के सिंगानामा कतियाढाना रोड स्थित ठोगापुरा में एक तेंदुए ने 07 साल के मासूम बच्चे पर हमला कर दिया जिससे मासूम बच्चे की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के सिंगानामा कतियाढाना रोड स्थित ठोगापुरा में तेंदुए के हमले से 07 साल की मासूम बच्चे की मौत हो गई है। बताया जाता है की सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सिंगानामा कतियाढाना रोड स्थित ठोगापुरा में प्रहलाद इरपाचे ठाकुर घर के बाहर खेल रहा था तभी उसपर तेंदुए ने हमला कर दिया। बच्चो के परिजनो ने किसी तरह तेंदुए से बच्चे को छुड़ाया और आनन-फानन मे बच्चे को उपचार के लिए प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉ. ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसडीओ संजीव शर्मा ने कहा- तेंदुए के हमले से मृत बच्चे के परिवार को 8 लाख रुपए की मुआवजा राशि दी जाएगी। गांव जंगल से लगा हुआ है इसलिए वन्य प्राणियों का मूवमेंट बना रहता है। तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है।