आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से 02 बच्चियों की मौत।

सिंगरौली। जिले के सरई थाना क्षेत्र के महुआगांव मे आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से 02 बच्चियों की मौत हो गई है। मौके पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के सरई थाना क्षेत्र के महुआगांव मे आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से 02 बच्चियों की मौत हो गई है। बताया जाता है की उषा साहू पिता मनीष साहू 9 साल निवासी सिंदूरा मड़वास सीधी अपने मामा की बेटी पूनम साहू पिता रतिलाल साहू 16 साल निवासी महुआगांव के साथ बगीचे में आम बीनने गई हुई थी। दोनों बच्चिया जब आम के पेड़ के नीचे खड़ी थी तभी आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से दोनों बच्चियों की मौत हो गई जबकि में खड़े दो बालक भी आकाशीय बिजली से झुलस गये जिनको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।