नियम विरूद्ध हो रहे फ्लाई ऐश परिवहन पर रोक लगाने हेतु फौजी सेवा संगठन ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को लिखा पत्र।

सिंगरौली। एनटीपीसी विन्ध्याचल द्वारा नियम विरूद्ध किये जा रहे फ्लाई ऐश के परिवहन पर रोक लगाने हेतु फौजी सेवा संगठन ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को शनिवार को एक पत्र सौंपा है। संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि यदि 15 दिवस के अंदर इसपर रोक नहीं लगायी गयी तो ग्रामीणों के साथ मिलकर संगठन उग्र आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा।
संगठन का कहना है कि फ्लाई ऐश का परिवहन ओवरलोड हाइवा वाहनों द्वारा किया जाता है जिसमें अक्सर गीली फ्लाई ऐश भरी होती है और खुले वाहनों के कारण सड़कों पर लगातार गिरती है जिस कारण दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। सड़क पर गिरी फ्लाई ऐश जब सूख जाती है तो वह हवा में उड़ती है जिससे आसपास से गांव विशेषकर विन्ध्यनगर, शक्तिनगर रोड से लगे तेलगवां, जुवाड़ी, जय नगर और चन्दावल के घरों में राख भर जाती है और भयंकर वायु पदूषण होता है। इससे सड़के भी टूट रही हैं। संगठन की मांग है कि एनटीपीसी विन्ध्याचल द्वारा खुले वाहनों से किये जा रहे फ्लाई ऐश के परिवहन पर तत्काल रोक लगायी जाये तथा सड़कों की नियमित सफाई करायी जाये। ओवरलोडिंग तथा नियमों को न मानने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जाये। संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि यदि 15 दिवस के अंदर इसपर रोक नहीं लगायी गयी तो ग्रामीणों के साथ मिलकर संगठन उग्र आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा।