पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 03 भाइयों की मौत।

हरदोई। जिले में मिट्टी खनन से हुए गड्ढे में भरे पानी मे डूबने से 03 भाइयों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में मिट्टी खनन से हुए गड्ढे में भरे पानी मे डूबने से 03 भाइयों की मौत हो गई है। बताया जाता है की टड़ियावां थाना क्षेत्र के गौरा निवासी नरेंद्र की दो विवाहित बहनें पिहानी कोतवाली क्षेत्र के चंदेली निवासी महेश्वरी और लालपुर भैंसरी निवासी अंबेश्वरी हैं। नरेंद्र की दोने बहनें अंबेश्वरी अपने बेटे दुर्गेश उम्र 07 साल एंव महेश्वरी अपने बेटे कार्तिक के साथ मायके आई हुई है। शनिवार को नरेंद्र का बेटा अवनीश, कार्तिक और दुर्गेश तीनों घर से कुछ दूर स्थित बाग में खेलने गए हुये थे जहां तीनों बाग में खेलने के बाद यह लोग आगे स्थित एक खेत में चले गए जहां पानी भरे गड्ढे में तीनों डूब गये जिससे तीनों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।