नशे में धुत एएसआई ने ट्रक चालक के साथ की गाली-गलौच, एडिशनल एसपी ने किया लाइन अटैच।

सतना। जिले मे नशे में धुत एएसआई ने ट्रक चालक के साथ गाली-गलौच करने का वीडियो सोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उक्त मामले मे एडिशनल एसपी शिवेश सिंह बघेल ने एएसआई गणेश रावत को लाइन अटैच कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले मे नशे में धुत एएसआई ने ट्रक चालक के साथ गाली-गलौच करने का वीडियो सोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल शनिवार की रात कोलगंवा थाना में पदस्थ एएसआई गणेश रावत की ड्यूटी माधवगढ़ पॉइंट पर लगी थी। तभी एएसआई ने ट्रक चालक ने अपनी गाड़ी को रोके जाने का कारण पूछा और तभी एएसआई गणेश रावत ट्रक चालक के साथ गाली-गलौच करने लगे। पूरे घटनाक्रम का वीडियो ट्रक ड्राइव ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही एडिशनल एसपी शिवेश सिंह बघेल ने एएसआई गणेश रावत को लाइन अटैच कर दिया है। मामले की जांच सीएसपी देवेंद्र सिंह चौहान को सौंपी गई है।