मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान फोन कुएं में गिरने के बाद उसे निकालने गए 03 लोगो की मौत।

फिरोजाबाद। जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नगला पोपी गांव मे मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान फोन कुएं में गिरने के बाद उसे निकालने गए तीन दोस्तों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नगला पोपी गांव मे मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान फोन कुएं में गिरने के बाद उसे निकालने गए तीन दोस्तों की मौत हो गई। बताया जाता है की नगला पोपी गांव मे 25 वर्षीय ध्रुव एंव चचेरा भाई अजयन उम्र 28 साल और दोस्त चंद्रवीर तीनों कुएं के पास बैठकर मोबाइल चला रहे थे तभी ध्रुव का मोबाइल फोन कुएं मे गिर गया। ध्रुव उसे निकालने के लिए कुएं में उतर गया लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आया इसके बाद अजय और फिर चंद्रवीर भी उसकी मदद के लिए एक-एक करके कुएं में उतर गए काफी देर के बाद भी कोई भी बाहर नहीं निकल पाया तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।