एमपी मे भीड़ ने दो लोगों को बांधकर बेरहमी से पीटा,गोबर खिलाया और बाल काटकर किया बेइज्जत।

मध्यप्रदेश। एमपी के सीहोर जिले मे ग्रामीणों ने दो लोगो को बेरहमी से पीटा और जबरन लड़कियों के कपड़े पहनाया इसके बाद रस्सी से बांधकर गोबर खिलाया और बाल काटकर बेइज्जत किया। उक्त मामले मे अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।
देखे वायरल वीडियो-
मिली जानकारी के अनुसार सीहोर जिले का एक वीडियो सोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मे जिले के बुगली ग्राम में दो युवकों के साथ भीड़ ने अमानवीय बर्ताव किया है। बताया जाता है की रायसेन जिले के निवासी दो युवको को गांव के कुछ लोगों ने उन्हें किसी मामले में संदेह के आधार पर पकड़ा था। इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें बेरहमी से पीटा और जबरन लड़कियों के कपड़े पहनाए। इसके बाद रस्सी से बांधकर गोबर खिलाया और बाल काटकर बेइज्जत किया। वायरल वीडियो के आधार पर थाना दोराहा में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पीड़ितों और आरोपियों की तलाश कर रही है।