न्यूजमध्य प्रदेश

कलेक्टर ने गौड़बहरा में आजीविका मिशन द्वारा किए गए वृक्षारोपण स्थलों का किया भ्रमण।

सिंगरौली। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंह द्वारा आजीविका मिशन के द्वारा ग्राम गौड़बहरा में किए गए वृक्षारोपण स्थल भ्रमण किया गया।

कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान लाभार्थी परिवारों द्वारा लगाए गए पौधों की स्थिति देखी और उनके रखरखाव की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने हितग्राहियों को पौधों की नियमित सिंचाई, देखरेख एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान आम, नीम, पीपल एवं सहजन जैसे पौधों की प्रजातियों की प्रगति देखी गई। कलेक्टर ने कहा कि “वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे ग्रामीण आजीविका को भी मजबूती मिलती है। सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ने समूहों की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि यदि सभी समूह इसी तरह समर्पण से कार्य करें, तो ग्राम हरियाली के साथ-साथ स्वावलंबन की ओर अग्रसर होगा। ग्राम संगठन की महिलाओं ने बताया कि वे इन पौधों की निरंतर देखभाल कर रही हैं और इसे एक सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में निभा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button