न्यूजमध्य प्रदेश

जग नारायण को मिली खेत तालाब की सौगात।

सिगरौली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अगुवाई में प्रदेश भर में जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से सरकार और समाज के द्वारा पुरानी जल संरचनाओं में जल भरण, जल के प्रबंधन तथा नये जल संरचनाओं का निर्माण का कार्य जा रहा है। ‘जल‘ के बिना जीवन की परिकल्पना शून्य है और इसके बिना न तो कृषि संभव है, न ही उद्योग और न ही हमारी दैनिक आवश्यकताएँ पूरी हो सकती हैं। जल का संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है।

जिले के सरई तहसील अंतर्गत महुआ गावं निवासी किसान जग नारायण शाहू को जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नवीन खेत तालाब उपहार मिला है। खेत तालाब बनने से अब जग नारायण वर्षा के अंतराल के दौरान फसल की सिंचाई के लिए वर्षा का इंतजार नही करना पड़ेगा । खेत तालबा का निर्माण होने से जग नारायण प्रफुल्लित है।

जग नारायण शाहू ने कहा कि उसकी आर्थिक स्थिति बेहतर नही थी कि मै फसलों की सिंचाई या अन्य कार्य के लिए सिंचाई का साधन जुटा सके खेती का कार्य पूरी तरह वर्षा जल पर निर्भर था जिस वर्ष अच्छी नही होती थी तो उस वर्ष सिंचाई का साधन न होने के कारण फसले सूख जाती थी। खेत तालाब का निर्माण हो जाने से अब जग नारायण शाहू को चिंता से मुक्ति मिल गई है। इसके लिए जग नारायण शाहू ने अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दिल से आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button