पात्र हिग्राहियों को योजनाओ के लाभ से कराया गया लाभान्वित मुख्यमंत्री के उद्बोधन किया गया सीधा प्रसारण।

सिंगरौली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अध्यक्षता में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम दिवस के अवसर पर रतलाम में रीजनल इण्डस्ट्रीज स्किल एण्ड एम्प्लॉयमेंट कान्क्लेव का आयोजन किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में राज्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती राधा सिंह, सांसद सीधी सिंगरौली डॉ. राजेश मिश्र, सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह, देवसर विधानसभा के विधायक राजेन्द्र मेश्राम, सिहावल विधानसभा के विधायक विश्वामित्र पाठक, धौहनी विधानसभा के विधायक श्री कुवर सिंह टेकाम, महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह, कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के गरिमामय उपस्थिति में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन का सीधी प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वरोजगार एवं उद्यम स्थापना के सुनहरे अवसर पर नवीन उद्यमो की स्थापना मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना एवं पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक योजना के तहत जिले के पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित कर उन्होने स्वरोजगार की मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर प्रदान किया गया।