न्यूजमध्य प्रदेश
अजब एमपी की गज़ब कहानी! कलयुगी बेटे ने अपनी जीवित माँ को मृत घोषित कर जमीन करा ली अपने नाम।

छतरपुर। जिले मे एक हैरान कर देने वाला अजीबो-गरीबो मामला प्रकाश मे आया है यहाँ एक कलयुगी बेटे ने अपनी जीवित माँ को मृत घोषित करके जमीन अपने नाम करा लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले मे एक अजीबो-गरीबो मामला प्रकाश मे आया है यहाँ एक कलयुगी बेटे ने अपनी जीवित माँ को मृत घोषित करके जमीन अपने नाम करा लिया है। दरअसल पूरा मामला जिले के ईशानगर तहसील क्षेत्र के ग्राम कटारे के पुरवा का है यहाँ गांव की गौरीबाई अहिरवार के बेटे ने पटवारी, तहसीलदार ने मिलकर अपनी माँ गौरीबाई अहिरवार को मृत घोषित कर दिया जबकि गौरीबाई वृद्धा पेंशन और राशन ले रही है। तहसीलदार ने बिना जांच पड़ताल किए ही मृत्यु प्रमाणपत्र के बिना ही फोती नामांतरण का आदेश जारी कर दिया जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।