एमपी मे सीनियर्स ने एमबीबीएस छात्र को चप्पलों से पीटा,मामला दर्ज।

भोपाल। भोपाल में एक एमबीबीएस छात्र को सीनियर्स ने चप्पलों से पीटा एंव थप्पड़ मारे और जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार भोपाल में एक एमबीबीएस छात्र को सीनियर्स ने चप्पलों से पीटा एंव थप्पड़ मारे और जान से मारने की धमकी दी है। दरअसल छात्र शोभनाथ (परिवर्तित नाम) पीपुल्स मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहा है। छात्र का आरोप है की उसे सीनियर छात्र सौरभ रघुवंशी ने फोन कर कैंपस में मौजूद नेस्कैफे पॉइंट पर बुलाया। वहां पहुंचने पर सौरभने कहा कि उसने एक अन्य छात्र पारस जैन की फैमिली को आपत्तिजनक मैसेज भेजे हैं। शोभनाथ ने इस बात से साफ इनकार किया। मौके पर मौजूद पारस जैन ने छात्र शोभनाथ को अपशब्द कहना शुरू कर दिया और मारपीट शुरू कर दी। तभी उसका साथी चिन्मय उपाध्याय भी वहां पहुंचा और राहुल को थप्पड़ मार दिया। कुछ देर बाद अभिषेक श्रीवास्तव और नमन ठाकुर नाम के युवक भी वहां आए और सभी ने मिलकर छात्र की पिटाई की। उक्त मामले मे पुलिस ने शोभनाथ की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।