पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई मे पीड़ित महिला ने पिया फिनाइल, मचा हड़कंप।

ग्वालियर। जिले मे मंगलवार को पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई मे एक पीड़ित महिला ने फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास की है। पीड़ित महिला को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
जाने क्या है पूरा मामला- पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई मे उस समय हड़कंप मच गया जब एक पीड़ित महिला ने जनसुनवाई मे फिनाइल पी ली। महिला को आनन-फानन मे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। दरअसल दिल्ली निवासी 35 वर्षीय महिला की शादी वर्ष 2009 में सिकंदर कंपू निवासी एक युवक से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं जिनमें एक 15 साल की बेटी और एक 13 साल का बेटा है। वर्ष 2021 में पति की मौत के बाद महिला मजदूरी का काम करके बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी। पीड़ित महिला के अनुसार लगभग 04 साल पहले दिल्ली के उसके परिचित आशीष मेहता और पुनीत कुमार उसे और उसके बच्चों को पढ़ाई व काम के बहाने अपने साथ ले गए थे जहां रास्ते में दोनों ने उसका और बच्चों का शारीरिक शोषण किया। वह किसी तरह बच्चों को वापस लेकर ग्वालियर लौटी और माधौगंज थाना व महिला थाना में शिकायत दर्ज करानी चाही। लेकिन पुलिस हर बार उसे टाल देती थी। थाने में सुनवाई नहीं होने से परेशान पीड़िता मंगलवार को अपने बेटे और बेटी के साथ एसपी की जनसुनवाई में पहुंची जहां उसने अपने साथ लाई फिनाइल की बोतल निकालकर पी ली।आनन-फानन में महिला को पुलिस वाहन से जेएएच अस्पताल ले जाया गया जहां महिला का उपचार चल रहा है।