जमीन विवाद के चलते कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर चले लात-घूंसे,वीडियो हुआ वायरल।

शहडोल। जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में जमीन की रजिस्ट्री को लेकर जमकर विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की दोनों पक्षो मे जमकर मारपीट शुरू हो गया जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में जमीन की रजिस्ट्री को लेकर विवाद हो गया। विवाद सुलझाने आया एक परिवार आपस में भिड़ गया। कलेक्ट्रेट परिसर कुछ देर के लिए रणभूमि में तब्दील हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक को परिवार के अन्य सदस्य घसीटते हुए परिसर से बाहर ले गए। जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल परिवार के सदस्यों के बीच जमीन की बंटवारे और रजिस्ट्री को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। जो सोमवार को उस समय फूट पड़ा जब सभी पक्ष आपसी सेहमति से रजिस्ट्री कराने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू होने से पहले दोनों पक्षों के बीच आपसी कहासुनी शुरु हो गई और देखेते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की महिलाओं और पुरुषों के बीच जमकर मारपीट हुई। उक्त घटना ने कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर गभीर सवाल खड़े किए हैं की । विवाद के बाद भी मौके पर कोई पुलिस या सुरक्षाकर्मी नहीं पहुंचा जिससे ये सवाल उठता है कि कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं?