न्यूज

धरती की तरफ बढ़ रहा कुतुब मीनार से 9 गुना बड़ा एस्टेरॉयड!

Asteroid coming towards Earth:  धरती की तरफ एक बार फिर से एक आसमानी आफत तेजी से आगे बढ़ रही है कुतुब मिनार से भी लगभग 9 गुना बड़े एस्टेरॉयड ने धरती की तरफ रूख किया है. इसके रफ्तार की बात करें तो यह 51 हजार किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है।

यह भी पढे- एमपी के सिंगरौली मे दबंगों के हौसले बुलंद,बेखौफ दबंगों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा। https://bhartiyriyashat.com/hindi-news/9878/

NASA की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी ने इसपर बड़ी ही बारीकी से नजर बना रखी है। 11 जुलाई को यह धरती के करीब से गुजरने वाला है। धरती की तरफ बढ़ रहे इस विशालकाय क्षुद्रग्रह का नाम VO5 है. इसकी धरती से लगभग 6,086,084 किलोमीटर की दूरी से गुजरने की संभावना जताई जा रही है. सुनने में ऐसा लगता है कि यह दूरी बहुत अधिक है लेकिन विज्ञान और खगोलीय नजरिए से यह दूरी बहुत ही कम मानी जाती है. क्षुद्रग्रह VO5 के धरती से इतने करीब से गुजरना खतरा तो है लेकिन ये वैज्ञानिकों के लिए एक मौका भी है. ऐसी दुर्लभ घटनाएं शोधकर्ताओं को महत्वपूर्ण डेटा एकत्र करने का मौका देती हैं. खगोलीय पिंडों और उनकी गतिविधियों के बारे में इससे हमारी समझ बढ़ती है जिससे भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों और रक्षात्मक उपायों को विकसित करने मदद मिलती है नासा के वैज्ञानिक धरती के नजदीक से गुजरने वाले किसी भी ऐसे खतरे पर लगातार नजर रखते हैं. नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL) इस काम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और क्षुद्रग्रह की कक्षा का निरीक्षण करती है। इस एस्टेरॉयड का धरती के इतने पास से गुजरना ऐसे तो खतरे की बात है लेकिन वैज्ञानिकों के लिए बहुत ही खास मौका भी है. अंतरिक्ष में होने वाली ऐसी दुर्लभ घटनाएं शोधकर्ताओं को बहुत ही महत्वपूर्ण डाटा और जानकारियां दे सकती हैं. इससे वैज्ञानिकों को खगोलीय पिंड और उनकी गतिविधियों को अच्छे से समझने का मौका मिलता है. नासा के वैज्ञानिक धरती के नजदीक से गुजरने वाले किसी भी ऐसे खतरे पर लगातार नजर रखते हैं. नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL) इस काम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button