नवविवाहित दंपती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,जांच मे जुटी पुलिस।

शहडोल। जिले के बुढार थाना क्षेत्र में एक नवविवाहित दंपती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के बुढार थाना क्षेत्र में एक नवविवाहित दंपती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। बताया जाता है की बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम मजीरा मे बोधन सिंह गोंड उम्र 25 साल एंव उसकी पत्नी उर्मिला सिंह गोंड उम्र 21 साल एक समूह से लोन लिया था और इस लोन की किस्त चुकाने के लिए बोधन के पिता ने अपने बेटे और बहू को डांट लगाई थी। उक्त लोन की किस्त चुकाने के लिए बोधन के पिता ने अपने बेटे और बहू को डांट लगाई थी। इसके बाद दोनों ने आत्महत्या करने का निर्णय लिया और फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच मे जुट गई है।