न्यूजसुर्खियों में ..
दो विशाल छिपकलियों के बीच हुआ घमासान युद्ध!

नेशनल डेस्क। दो विशाल छिपकलियों के बीच हुआ घमासान युद्ध हुआ दोनों एक दूसरे को पटखनी दी। . कमाल की बात तो यह है कि कभी पहली वाली तो कभी दूसरी वाली एक-दूजे पर भारी पड़ रही है।
सोसल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो मे दो विशाल छिपकलियों के बीच घमासान युद्ध हुआ। दरअसल वायरल वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है। इंसानों की तरह जीव-जंतुओं की भी जंगलों में अपनी लाइफ होती है. वहां वे खुलकर रहते हैं और उनमें भी प्यार-तकरार देखने को मिलती है। आपने इंसानों की लड़ाई तो बहुत देखी होगी. आए दिन लोगों के लड़ने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कमाल की बात तो यह है कि कभी पहली वाली तो कभी दूसरी वाली एक-दूजे पर भारी पड़ रही है।